Today, on #WorldTBDay let us look at how the government is taking action towards preventing, detecting, and treating TB to create a healthier and safer India
#TBMuktBharat
कुछ समय पहले ही भारत ने ‘One Earth, One Health’ के vision को भी आगे बढ़ाने की पहल की है।
और अब, ‘One World TB Summit’ के जरिए भारत, Global Good के एक और संकल्प को पूरा कर रहा है: PM @narendramodi
भारत में हेल्थ कॉमर्स नहीं, सेवा है।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिवस को इससे जोड़ते हुए, हमने सभी से टीबी मरीज़ों को गोद लेने का आह्वान किया था। 15 दिन के 50,000 से ज़्यादा नि-क्षय मित्र बन गये।
12 लाख में 10 लाख टीबी मरीज़ों को गोद ले लिया गया : @MansukhMandviya
9 सितंबर 2022 से लेकर 17 सितंबर तक प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर हम सेवा सप्ताह मनाते हैं। इस बीच हमने राष्ट्रपति महोदया से टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू करने का आवेदन किया था : @MansukhMandviya#TBMuktBharat
टीबी उन्मूलन की दिशा में पिछले 8 वर्षों में उठाये कदमों के कारण अच्छे परिणाम मिले हैं, इन कदमों में तेज़ी लाने हेतु हमने जनभागीदारी को इस कोशिश का हिस्सा बनाने पर विचार किया : @MansukhMandviya#TBMuktBharat
"India is leading the global fight against TB with its inspiring political leadership under PM @narendramodi. It's the only country which has hosted 2 global level summits in last 5 yrs. I request the Hon. Prime Minister to lead the global fight against TB"- Dr @LucicaDitiu.
"India is inspiring the world in TB elimination. Every country should have the Ni-kshay Mitra initiative. I salute the way it is happening at sub-nationals too, not in pilot mode but at scale"- Dr @LucicaDitiu at 'One World TB Summit', Varanasi.
@PMOIndia@narendramodi
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी ने प्रतिबद्धता रखी थी की वर्ष 2025 तक हम देश को टीबी मुक्त करेंगे। जबकि पूरे विश्व में यह लक्ष्य 2030 का रखा है। भारत इससे पाँच साल पहले ही निजात पाने के लिए प्रयासरत है : @MansukhMandviya#TBMuktBharat