आज गुरदासपुर में नए इंटरस्टेट बस टर्मिनल के उद्घाटन सहित ₹1850 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। गुरदासपुर में 2 ऐसे शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे जो प्राइवेट से भी बेहतर होंगे, 2 जिला अस्पताल अपग्रेड किए जाएंगे, जहाँ दवाई टेस्ट और इलाज मुफ़्त होगा, सरकारी अस्पताल Pvt से भी बेहतर होंगे। इसके अलावा STP, सड़कें, कई मोहल्ला क्लिनिक, शुगर मिलें आदि-आदि। पंजाब अब तरक़्क़ी के रास्ते पर चल पड़ा है। रंगला पंजाब हम बनाकर रहेंगे।